गणेश वैद
हरिद्वार। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने घटना के दस माह बाद पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 2/08/23 को ग्राम नन्हेडा भगवानपुर निवासी सत्यपाल ने यशपाल आर्य निवासी गोलापार हल्दानी व विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब के खिलाफ कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देते बताया था कि आरोपियों ने उसके बेटे बेटी की फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे 14 लाख रुपए हड़प लिए। विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों ने झूठा ज्वाइनिंग लेटर उसे दिया। सच्चाई सामने आने के बाद जब रकम वापिस मांगी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। जिनमें एक आरोपी यशपाल पुलिस की गिरफ्त मेे आ गया और उसे पुलिस ने जेल भेज दिया था, लेकिन उसका दूसरा साथी विशाल सिद्दू लगातार पुलिस से बचते रहा। आखिरकार दस माह बाद पुलिस ने विशाल को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।