गणेश वैद
हरिद्वार। दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडों का विडियो वायरल होते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई। घटना पर तुरन्त एक्शन मोड़ में आईं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी का 151 के तहत चालान कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम समाज के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया,जिसमें दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। कुछ ही देर में घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं मंगलौर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली पुलिस को कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए।
वायरल विडियो की जांच में घटना का टांडा भनेड़ा गांव का होना सामने आया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल कर रहे दोनों पक्षों के 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में आरिफ पुत्र अब्दुल हफीज, राहिल पुत्र युसूफ, आश मोहम्मद पुत्र फुरकान, मतलूब पुत्र शकील अहमद, नफीस पुत्र अनीस अहमद, फुरकान पुत्र मेहरबान, उसमान पुत्र शमीम, इमरान पुत्र मेहरबान, अनस पुत्र मोहसीन, अरमान पुत्र इकबाल निवासी टाडा भनेडा थाना मंगलौर हरिद्वार के नाम सामने आए। सभी का पुलिस ने सीआरपीपी की धारा 151 के तहत चालान कर दिया है।
ये थी फसाद की वजह
दोनों पक्षों के बीच का फसाद एक पक्ष का भैंसा बना। जिसका दूसरे पक्ष की गली में घुसना एक पक्ष को इतना नागवार गुजरा कि विवाद एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी डंडे चल पड़े।