*ऊर्जा प्रदेश में बिजली का बुरा हाल।
गणेश वैद
हरिद्वार। अघोषित बिजली कटौती व जल संकट व उसमे फैली अनियमितताओं को लेकर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर मेे मोर्चा खोला। इन मुद्दों पर प्रेस वार्ता कर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इसे जनता से छलावा बताया। उन्होंने कहा कि किस तरह से भाजपा सरकार जल जीवन मिशन के बजट को ठिकाने लगाने में जुटी है।
प्रेस क्लब हरिद्वार में अपनी बात रखते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार जल जीवन मिशन के 650 करोड़ के बजट की बंदर बांट करने में लगी है। उनका कहना है कि उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के कामों का ठेका गुजरात,दिल्ली व यूपी की कम्पनियों को से दिया गया,क्या उत्तराखंड के हिस्से एक भी काम नहीं। उन्होंने बताया कि एक ही कंपनी को 24-24 ठेके थमा दिए गए।
जल जीवन मिशन के तहत किए का रहे कार्यों की भी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जो पाईप लाईन डाली जा रही है वह पीवीसी की है जिससे जल्द ही उन लाइनों में लीकेज की प्राब्लम आ रही है जबकि सही होता कि वहा पीवीसी की जगह एचडीपी लाईन डाली जानी चाहिए थी। इसी तरह से पाईप लाईन डालकर उस जगह को केवल मिट्टी से ढककर छोड़ दिया गया। इसी तरह से कई नई व सही हालत की टंकियों को गिराकर उनकी जगह नई टंकियों का निर्माण कर जल जीवन मिशन के बजट को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है।
बिजली की अघोषित व भारी कटौती पर बोलते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद यह बिजली की दरे बार बार बढ़ाकर सरकार आम जनता पर महंगाई का और बोझ लाद रही है। यही नहीं ऊपर से आए दिन की अघोषित व भारी कटौती से इस भीषण गर्मी में जनता जनार्दन को चक्की के दो पाटों मेे पीसने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मै पिछले दो सालों से सरकार से जल जीवन मिशन पर चर्चा की मांग करता रहा हूं। लेकिन सुना नहीं जा रहा। अब इस बार मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि इस पर सदन मेे विस्तृत चर्चा कराई जाए। इसके लिए प्रदेश सरकार को हम बाध्य करेंगे।
प्रेस वार्ता को विधायक रवि बहादुर के अलावा पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल, मेयर प्रतिनिधि व कांग्रेसी नेता अशोक कुमार व अनिल भास्कर ने भी संबोधित किया।