गणेश वैद
हरिद्वार। आज सोमवार से देशभर में तीन नए कानून लागू हो गए। इन्हीं नए कानूनों के तहत पहली एफआईआर हरिद्वार जिले की ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराई गई। मामला चाकू के बल पर मोबाइल लूट की घटना का है।
आज सोमवार से देशभर के सभी थाने चौकियों में तीन नए कानूनों “भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम” लागू हुए हैं। इन्हीं नए कानूनों के तहत अब मामले दर्ज किए जाएंगे। जिनमें पूरे उत्तराखंड में हरिद्वार नए कानून के तहत पहली एफआईआर दर्ज करने वाला पहला जिला बन गया। जिसके अन्तर्गत कोतवाली ज्वालापुर में बिजनौर निवासी विपुल भारद्वाज पुत्र जसपाल भारद्वाज निवासी मोहल्ला जाटान बिजनौर ने नए कानून प्रणाली के तहत पहली एफआईआर धारा 309(4) के तहत दर्ज कराई। मामला दर्ज करते ही वादी को डिजिटली साइन एफआईआर की कॉपी दी गई।