गणेश वैद
हरिद्वार। दूसरे की करोड़ों की जमीन को फर्जी तरीके से अपना बताकर ठिकाने लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मामले में 2 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक राम सिह नेगी पुत्र प्रेम सिह निवासी चौखटिया अल्मोडा हाल निवासी दिल्ली ने रुड़की कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी कान्हापुर रूडकी स्थित करीब पाँच बीघा जमीन को किसी अज्ञात व्यक्ति/गिरोह द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधडी से लाखो रूपये मे किसी अन्य को बेच दिया गया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए। मामले में पुलिस ने एक आरोपी संजय कुमार उर्फ फर्जी राम सिंह नेगी पुत्र रमेश चन्द निवासी धनपुरा थाना पथरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे
गांव का रहने वाला टेंपो चालक गुलजार मिला जो की टेंम्पो चलाने का काम करता है उसने मुझे अफजाल अंसारी उर्फ झाला व सावेज जो की एंथल के रहने वाले हैं का परिचय करवाया। जिनके द्वारा उसे बताया गया कि एक जमीन का सौदा करना है जिसमे तेरा एक फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड राम सिंह नेगी के नाम का बनना है, वह अपनी जमीन पर कभी आता जाता भी नही है उसी कि जमीन के नाम का बैनामा होना है। इस काम के लिए उसे 3,50000/- रुपए नगद मिलेगा। पैसों की सख्त जरूरत के चलते वह उनके झांसे में आ गया। जिसके बाद उन दोनों ने मेरी मुलाकात सावेज, अफजाल, व मुस्तकीम के द्वारा मेरा परिचय रियाजुल निवासी संगीपुर, व जहाँगीर निवासी जैनपुर झंझेडी से करवाई।
इन सभी के द्वारा मेरा राम सिंह नेगी के नाम का लक्सर से आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाया था और एचडीएफसी बैंक ऋषिकेश में जाकर खाता खुलवाया था रूडकी तहसील मे जाकर मुझे राम सिह नेगी दर्शाते हुये उक्त जमीन का बैनामा/विक्रय पत्र तैयार करवाया था इस जमीन के सौदे का पैसा मेरा फर्जी राम सिह नेगी के नाम से खोले गये एचडीएफसी खाता स०-50100674234146 में 1317000 जमा किए गए थे। जमीन सौदे की शेष रकम रियाजुल व जहाँगीर ने अपने पास रख ली थी और खाते मे आये पैसो मे से मुझे सिर्फ 350000/ रूपये मिले थे बाकि सारे पैसे इनके द्वारा अपने पास रख लिये गये थे।
मामले में पुलिस ने अभियुक्त संजय की निशादेही पर घटना मे संलिप्त मुस्तकीम पुत्र खलील अहमद (28 वर्ष), अफजाल पुत्र मीर हसन (28 वर्ष), सावेज पुत्र रशीद अहमद (24 वर्ष) निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया। मामले में फरार मुख्य षडयन्त्रकारी रियाजुल व जहाँगीर की गिरफ्तारी के प्रयास मे पुलिस जुटी हुई है।