गणेश वैद
हरिद्वार। ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद देर रात दो अलग अलग समुदाय के युवक आमने सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर हंगामा व पत्थरबाजी हुई। सूचना पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी हंगामा चलता रहा।
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के धीरवाली इलाके में अलग अलग समुदाय के युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। हंगामे के बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालना चाहा,लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी पत्थरबाजी होती रही। हंगामा बढ़ते देख चेतक कर्मी मौके से निकल गए और इसकी सूचना कोतवाली मेे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल को देख झगड़ रहे दोनों पक्ष अपने अपने घरों में घुस गए। लेकिन क्षेत्र मेे फैले अशांत माहौल को शांत कराने पुलिस की गाड़िया सारी रात क्षेत्र में सायरन बजाती घूमती रही।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार का कहना था कि वह छुट्टी पर थे,मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वहीं एसएसआई राजेश बिष्ट से जानकारी लेनी चही तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।