गणेश वैद
हरिद्वार। अशोक सैनी हत्याकांड में लक्सर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। मामले में पुलिस दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मृतक की पत्नी की ओर से पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जानकारी के मुताबिक 2 जुलाई को ग्राम बहादरपुर जट निवासी सुनीता पत्नी अशोक सैनी ने अपने पति की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या करने व मोबाइल, पिस्टल लूटकर कर ले जाने के संबंध में 05 नामजद आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए लक्सर पुलिस ने 02 आरोपियों अमरीश व गुरमीत को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।
मामले में पुलिस जांच में अजय पुत्र शुक्रिया का नाम सामने आया। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस ने तीन आरोपितों कंवरपाल उर्फ भोला पुत्र बारु, राजीव पुत्र कवरपाल उर्फ भोला निवासीगण बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार व अजय पुत्र शुक्रिया निवासी धर्मुपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को मृतक से लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल, 04 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ आज गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।