*पकड़े गए सभी आरोपी नेपाली मूल के।
गणेश वैद
ऋषिकेश। खाने में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी नेपाली मूल के है,जिनमें एक महिला भी शामिल है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते कल
धर्मराज मल्ल पुत्र मनग मल्ल निवासी तुमचा जिला हुमला नेपाल ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देते हुए बताया कि बीते सोमवार को वह पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के बाहर अपने घर नेपाल जाने के लिये वाहन के इंतजार में बैठा था इसी दौरान मेरे पास नेपाली मूल के चार लोग आये (01महिला व 03 पुरूष) आये और कहा कि हम लोग भी नेपाल के रहने वाले है हम भी नेपाल ही जा रहे है। फिर मुझे विश्वास में लेकर एक ढाबे में ले गये और खाना खाने के दौरान कुछ नशीला पदार्थ पिलाया जिससे मै बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आया तो मेरी जेब से रूपये गायब मिले।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर आज गुरुवार को मुखबिर की मदद से घटना में शामिल चारों आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई नगदी बरामद कर ली है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान 1. जमुना देवी पत्नी नरेश राणा (33 वर्ष) निवासी काली की ढाल ऋषिकेश ,2. सदानंद धमाला पुत्र नरदेव धमाला (38 वर्ष) निवासी डोईवाला, 3 पूरण सिह पुत्र राम सिह (40 वर्ष) निवासी डोईवाला व 4. गगन बहादुर शाह पुत्र हंस बहादुर शाही (33 वर्ष) निवासी ग्राम पचाल झरना सभी मूल निवासी नेपाल के रूप में हुई। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।