गणेश वैद
हरिद्वार। यात्री का मोबाईल चुराकर उससे UPI के जरिए हजारों की रकम उड़ाने वाले दो आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मोबाईल व रकम बरामद कर पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने जीआरपी थाना हरिद्वार में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बीती 3 जुलाई को उसका realme कम्पनी का मोबाईल किसी ने चुरा लिया साथ ही उसमें से अज्ञात चोरों ने 10,985 रूपये की रकम भी /UPI के जरिए निकाल ली है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू की। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करते हुए पुलिस ने घटना में लिप्त दो आरोपियों की पहचान कर आज शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाईल व रकम दोनों पुलिस ने बरामद कर ली है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलदेव पुत्र गोविन्द (40 वर्ष) निवासी झिमली रोला कोटा जिला-टिहरी व अमनदीप पुत्र विनोद कुमार (19 वर्ष) निवासी जसवंत नगर इटावा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
*सावधानी ना बरतना यूजर्स को पड सकता है भारी।