गणेश वैद
हरिद्वार। बीती देर रात पुलिस के साथ हुई पिस्टल सप्लायर बदमाश की मुठभेड़ में बदमाश के पांव मेे गोली लगी थी। जिसके बाद पुलिस घायलावस्था मेे उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पकड़ में आए बदमाश हथियारों की अवैध सप्लाई करता है और उस पर गोवा से लेकर देहरादून तक दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक बीती मंगलवार रात पुलिस रुड़की-कलियर थाना बॉर्डर स्थित काँवड पटरी पर चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान रात करीब 12:45 एक बाईक सवार अचानक पुलिस चैकिंग होती देख वापस मुड़ने लगा, जिसे देख पुलिसकर्मी उसका पीछा करने लगे तभी उसने पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग होते ही पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपी बाईक सवार का पीछा करने लगी।
पुलिस से बचते हुए आरोपी ने बाईक सोनाली पुल से पहले नहर पटरी से बाइक शेरपुर की ओर भगा दी और जंगल की तरफ़ जाने वाले रास्ते पर तेजी से मुडा लेकिन आगे बरसात से सड़क टूटी होने के कारण बाइक फिसल गई और बदमाश नीचे गिर गया। तभी आरोपी का पीछा कर रही पुलिस पार्टी ने फायर किया,जिस पर बदमाश ने भी पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की जिसमे एक गोली पुलिस जीप की सीट पर जा धंसी और दूसरी गोली टायर के ऊपरी हिस्से को चीरती निकल गई। पुलिस की जवानी फायरिंग मेे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह वहीं लड़खड़ाकर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और रुड़की के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया।
जानकारी के बाद सामने आया कि उक्त बदमाश साजिद के खिलाफ उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी पिस्टल सप्लायर बदमाश के कब्जे से 7 देशी पिस्टल,1 तमंचा,11 कारतूस,1 डोंगल व मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। पुलिस टीम उस शख्स की भी तलाश कर रही है जिसे ये पिस्टल सप्लाई की जानी थी।