गणेश वैद
हरिद्वार। दिनों दिन बढ़ती नशा तस्करी के खिलाफ जाल बिछाए बैठी पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 54 किलो गांजा बरामद किया गया।तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एएनटीएफ को नशा तस्करी की गुप्त सूचनाएं मिल रही थी। आज शनिवार को एएनटीएफ द्वारा दी गई सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को लालजीवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 54 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली लाई।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान 1-आशीष उर्फ मोन्टी पुत्र सुरेश चन्द निवासी मौहल्ला डबल फाटक मोहनपुरा रूडकी, 2- प्रमोद उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी भीमगौडा रोड निकट काली मन्दिर हरिद्वार व 3-बिक्कू कुमार उर्फ कालू पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी ग्राम मोती छपार पश्चिम चम्पारन बिहार हाल पता हरदेव अपार्टमेन्ट हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून के रूप में हुई। सभी तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।