दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
रुड़की सिविल हॉस्पिटल के रैन बसेरे में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंचे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के अलावा समाज कल्याण विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर दिव्यांगों को कत्रिम अंग देने के लिए बुलाया गया था जिसमें 115 दिव्यांगों के पंजीकरण किए गए, जिन्हें एलिम्को कानपुर द्वारा कृतिम अंग वितरित किये जायेंगे। इस कैम्प में 42 दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड और 28 के दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किए गए। साथ ही 19 दिव्यांगों को बस पास जारी कर दिए गए। जिसके चलते अब यह लोग रोडवेज की बस में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। हालांकि आज का कैंप दिव्यांगों को एलिम्को द्वारा दिये जाने वाले कृतिम अंग दिए जाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया था। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी रणजीत सिंह बर्थवाल ने बताया कि समाज कल्याण सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के कैंप दूरदराज के गांवों में भी आयोजित कराए जाएंगे। पहले कैंप विकासखंड स्थल पर लगते थे लेकिन अब यह कैंप दूरदराज और पिछड़े क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे ताकि दिव्यांगों को लाभ मिल सके। इस दौरान साउथ सिविल लाइन से पार्षद डॉक्टर नवनीत शर्मा ने दिव्यांग रिजवान समेत कई लोगों के फ्री रोडवेज बस पास बनवाएं गए। इस मौके पर डॉ नवनीत शर्मा ने कहा कि सरकार की योजना कारगर साबित हो रही है समाज कल्याण विभाग निर्धन और दिव्यांग लोगों की सहायता कर रहा है जिसके लिए उत्तराखंड सरकार ने बेहतर योजनाएं लागू की हैं अब इन योजनाओं का लाभ गांव गांव के दिव्यांग लोगों को भी मिलेगा इस मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ यामिनी गुप्ता, डॉ महेश खेतान, सरिता सैनी, प्रिया शर्मा, सोनू फोगाट समेत सभी डॉक्टर और समाज कल्याण विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।