*पार्किंग कर्मियों से विवाद के बाद लगा मारपीट का आरोप।
गणेश वैद
ऋषिकेश। जल भरने आए हरियाणा के चार कांवड़ियों को पुलिस ने हुड़दंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली भी पुलिस ने जब्त कर ली। चारों कांवड़ियों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सोनीपत से आए चार कांवड़ियों का जानकी पुल पार्किंग पर पार्किंग शुल्क को लेकर वहा के कर्मचारियों से कुछ कहासुनी हो गई। आरोप है कि उक्त कांवड़ियों ने पार्किंग कर्मचारियों से मारपीट कर डाली। पार्किंग कर्मी राहुल गुप्ता पुत्र सतीश कुमार गुप्ता निवासी निकट एसएसबी कैंप कैलाश गेट की ओर से आरोपी कांवड़ियों महंत सौरभ गिरी नागा बाबा पुत्र स्वर्गीय अष्ट कौशल महंत आजाद गिरी (40 वर्ष)
दिव्य उर्फ दीपू पुत्र ओमप्रकाश (19 वर्ष), रजत पुत्र विनोद कुमार (19 वर्ष) व अरुण पुत्र संदीप (18 वर्ष) सभी निवासी गढ़ी ब्राह्मण थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा के खिलाफ थाना मुनि की रेती में मुकदमा दर्ज कराया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी कांवड़ियों ने धारदार हथियार (तलवार) से पार्किंग कर्मियों बालम सिंह बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह बिष्ट निवासी मित्र विहार, ढाल वाला थाना मुनि की रेती, अजय पुत्र हरिओम निवासी कैलाश गेट थाना मुनि की रेती तथा सुभाष पुत्र पृथ्वी ढोंडियाल निवासी कैलाश गेट पर जानलेवा हमला किया। जिनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी कांवड़िए हरिद्वार जल भरने आए थे,जहा वह पहले नीलकंठ मंदिर में दर्शन के लिए ऋषिकेश आए थे। यहां जानकी पुल के पास बनी पार्किंग में उन्होंने अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी की हुए थी। जिसको लेकर विवाद सामने आया है। वहीं पुलिस ने आरोपी बनाए गए कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर सभी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया है।