गणेश वैद
हरिद्वार। कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर दो महिलाओ से जेवर ठग कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से ठगे गए जेवर बरामद कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक बीते शनिवार व रविवार को सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी दो महिलाओं ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते बताया कि एक व्यक्ति ने कंपनी में नौकरी लगवाने की बात कर उन्हें बताया कि आपका इंटरव्यू होगा। इसके बाद उसने बताया कि कंपनी में कान के कुंडल ले जाना प्रतिबंधित है जिसके बाद उसने सोने के कुंडल व अन्य जेवर अपने पास रख लिए। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों को चैक कर आरोपी की पहचान की। जिसके बाद आज मंगलवार आरोपी राशिद पुत्र वहीद निवासी ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी को केबिन केयर तिराहे के पास सिडकुल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से जेवर (सोने के कुंडल,कान की सुई धागा,गले का पेंडल,एक जोड़ी कान की बाली व एक अंगूठी) बरामद कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।।