बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कांवड़ मेले के अंतिम दिन डाक कांवड़ लेकर जा रहे दो बाईकों की शांतरशाह के नजदीक आपसी भिडंत हो गई। हादसे में 5 कांवड़िए घायल हो गए,जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा सभी का उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक बीती गुरुवार रात हरिद्वार से गंगा जल भरकर हापुड़ जा रहे कांवड़ियों की बहादराबाद से आगे शांतरशाह पुलिस चौकी के नजदीक दो बाईकों (UP 19F 2054 व UP 37P 9660 स्पलेंडर) की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 5 कांवड़िए घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर रावत व चौकी प्रभारी शांतरशाह खेमेंद्र गंगवार मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को निजी वाहनों से नजदीकी सूर्य देव अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक घायलों में 1 नितिन पुत्र कपिल राघव नि ग्राम लाखन तह धौलाना हापुड़, उम्र 19 वर्ष, 2 विनोद पुत्र हरिचंद उम्र 20 वर्ष, 3 दीपक उर्फ टिंकू पुत्र नरेश निवासी बुच्चा खेड़ी कैराना 27 वर्ष, 4 छोटू उर्फ उमेश पुत्र अशोक नि लाखन तह धौलाना जिला हापुड़ उम्र 18 वर्ष व 5 हरिओम पुत्र राजकिशोर नि लाखन तह धौलाना हापुड़ 23 वर्ष के नाम शामिल है। जिनमें नितिन व विनोद के दाहिने घुटने व सर में भी चोट है। सभी घायलों का उपचार जारी है।