*हरिद्वार के एक बाबा से खरीदा था गांजा।
बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। नशे के कारोबार में लिप्त एक महिला से पुलिस ने चैकिंग के दौरान ढाई किलो गांजा बरामद किया है। पकड़ी गई महिला के खिलाफ पूर्व में आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी महिला का पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऋषिकेश आरटीओ ऑफिस के एक महिला को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें महिला के पास से 2 किलो 642 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह यह गांजा हरिद्वार के एक बाबा से खरीदकर लाई है जिसका वह नाम नहीं जानती। महिला ने बताया कि वह कास्मेटिक की दुकान चलाती है। पुलिस ने महिला की कुंडली खंगाली तो पता चला कि महिला पूर्व मेे भी आबकारी व एनडीपीएस एक्ट में जेल की हवा खा चुकी है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला तस्कर पूर्व मेे एंबुलेंस मेे शराब की तस्करी करते पकड़ी गई थी। पूछताछ में आरोपी महिला की पहचान रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी गली नंबर 27, गुमानी वाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई। आरोपी महिला का चालान कर दिया गया है।