*मृतक पर था काफी कर्ज।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। गंगनहर के किनारे दलदल में फंसा एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान सौरभ बब्बर पुत्र दर्शनलाल बब्बर (35 वर्ष) निवासी किशनपूरा सहारनपुर के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक सोमवार कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव ग्राम जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में फंसा हुआ है। सूचना पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मियों ने शव को निकालकर अस्पताल भेज दिया। मृतक की जेब से पुलिस को एक मोबाईल फोन व पर मिला। जिससे पुलिस को मृतक के परिजनों का नंबर मिला।
पुलिस ने जब परिजनों को फोन किया तो पता चला कि मृतक सौरभ बब्बर की साईं ज्वेलर्स के नाम से सहारनपुर में ज्वेलर्स की दुकान हैं,और वह किट्टी जमा करने का काम भी करता था। पुलिस को यह भी पता चला कि सौरभ पर स्थानीय लोगों को काफी रुपया उधार था। जिसके चलते वह परेशान था और उसने बीते शनिवार को अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार आकर अपने परिजनों को व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट एवं अपनी करंट लोकेशन भेजी थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने लोकेशन के आधार पर सौरभ व उसकी पत्नी मोना बब्बर की तलाश की,लेकिन जब उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो उसके घरवालों ने दोनों की गुमशुदगी के संबंध में नगर कोतवाली हरिद्वार में दर्ज कराई थी।
मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।