बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी तीन युवकों को अगवा करने व मारपीट कर फिरौती मांगने के आरोप मेे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अपहृत युवकों के मोबाईल भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक संजीव चौहान पुत्र अभय राम निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल ने बीती 12 अगस्त को थाना सिडकुल में तहरीर देते हुए बताया कि 5 अगस्त को उसका बेटा विशाल अपने दो दोस्तों मनीष व दिलीप के साथ खाटू श्याम मंदिर जयपुर घूमने की बात कह कर घर से गया था। लेकिन 11 अगस्त को उसके बेटे व उसके दोस्तो के अगवा करने का फोन आया। जिसमे अपहरणकर्ता द्वारा 53 हजार की फैरौती की मांग की गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उक्त नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया। इस बीच विशाल व मनीष के घरवालों ने अपहरणकर्ताओं के बताए पते हिसार पहुंचकर अपने बच्चों की तलाश की, तो विशाल,मनीष व दिलीप उन्हें हिसार में सड़क के बदहवास और घायल अवस्था में मिले।
पूछने पर उन्होंने बताया कि हम किसी तरह से किडनेपरो की चुंगल से भाग कर आए थे हमारे साथ बहुत मारपीट की और हमारे फोन भी उनके पास ही है। बताया कि अगवा करने वालों में श्याम पुत्र चंदन सिंह निवासी गुजराती भिवंडी हरियाणा दीपक राज पुत्र रिशाल सिंह निवासी चमार खेड़ा थाना उकलड़ा मंडी जिला हिसार हरियाणा लवदीप आर के धीरज सचिन चौधरी व राजेश आदि है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों का वादी के पास फिर से फोन आया कि हम लोग हरिद्वार आए है और अपने बच्चों के फोन चाहिए तो हम रकम दे दो। मोबाइल फोन की लोकेशन और पीड़ित विशाल चौहान की शिनाख्त पर पुलिस ने आरोपी श्याम पुत्र चंदन सिंह व दीपक राज पुत्र रिशाल सिंह निवासी हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है।