पुलवामा हमले के शहीदों की याद में झबरेड़ा के अमर जवान चौक पर स्थापित की गई सैनिक की मूर्ति व तोप

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

झबरेड़ा में पुलवामा के शहीदों की याद में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अमर जवान चौक पर लगी सैनिक की प्रतिमा और तोप का लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस चौक से गुजरने वाले हर व्यक्ति के दिल में राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा होगा। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में 44 सैनिक देश के लिए शहीद हो गए थे। आज भी पुलवामा की घटना को याद करके आंखें नम हो जाती हैं। पुलवामा की घटना से शहीद के परिवारों में पहाड़ टूट पड़ा था, लेकिन ऐसे लोगों को वह अपना नमन करना चाहेंगे, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान देकर देश की रक्षा की थी। सतपाल महाराज ने कहा कि अगर देश में एकता, भाईचारा और सदभाव बना रहे, तो कोई भी दुश्मन देश का बाल भी बांका नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि बालाकोट हमले के बाद भारत की सभी मुल्कों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। साथ ही कहा की प्रदेश सरकार को रुड़की को भी कुंभ क्षेत्र में शामिल करना चाहिए ताकि सहारनपुर से आने वाले यात्रियों को भी अच्छी सुविधाएं मिल सके। इसके लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में मंच पर गंगा जमुना की तहजीब झलक रही है जिसमें सभी राजनीतिक दलों के लोग यहां पर शामिल हुए है। राष्ट्रवाद के मुद्दे पर सभी दलों को एक होकर चलना चाहिए ओर देशहित में सभी दलों को एक होना चाहिए। झबरेड़ा में आज के ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि पुलवामा के शहीदों के परिजन भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं, जिनका वह तहे दिल से वो स्वागत करते हैं। अमर जवान चौक की स्थापना आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा जरूर देगी। चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि नगर पंचायत झबरेड़ा के चेयरमैन और सभासदों द्वारा ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसका वह तहे दिल से स्वागत करते हैं। इस मौके पर नगर पंचायत झबरेड़ा के चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 14 फरवरी का दिन ऐतिहासिक है, जिसे कभी भी भुलाया नही जा सकता। 14 फरवरी के दिन को शोक दिवस के रूप में जाना जाता है। आज झबरेड़ा में पुलवामा के शहीदों को याद करके सभी की आंखें नम हो गई हैं। हर कोई शहीदों की याद में भावुक है इसलिए आज पूरा झबरेड़ा कस्बा शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन चौधरी प्रह्लाद सिंह और अध्यक्षता पुलवामा में शहीद के पिता जगदीश प्रसाद ने की। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश, मेयर गौरव गोयल, लक्सर नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग, साउथ सिविल लाइन की सभासद डॉ नवनीत शर्मा, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, भाजपा नेता श्यामवीर सैनी, विजय कुमार, कांग्रेस नेता राजपाल सिंह, हरपाल, अमरलाल, घनश्याम शर्मा, अभिषेक राकेश, अनुज सैनी, रोशन लाल, इंद्रेश कुमार सभासद, शाहरुख मलिक, सतेंदर मित्तल, मुकेश कश्यप, रोशन बाल्मीकि, राजपाल कश्यप, भाजपा ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष अमित सैनी, घनश्याम शर्मा, अंकित, विक्रम भुल्लर, रोशन लाल, सलमान सत्तार, भजपा मंडल अध्यक्ष शुभम गोयल, मंगलौर से जमीर अहमद सुरेंद्र दाबसे सतीश चौधरी, अभिषेक योगेंद्र समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पुलवामा में शहीदों की याद में प्रस्तुति देकर सभी की आंखों को नम कर दिया। हर व्यक्ति कार्यक्रम को देखकर भावुक नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *