*घटना में शामिल तीन आरोपी पूर्व मेे हो चुके गिरफ्तार।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के एक ज्वैलर्स से लूट की कोशिश में नाकाम फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम था। घटना में शामिल आरोपी के तीन साथियों को पुलिस पहले है जेल भेज चुकी है।
जानकारी के मुताबिक बीती 18 जून को थाना क्षेत्र के नूरपुर पंजनहेडी स्थित कमल ज्वैलर्स पर कुछ बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की कोशिश की थी,हालांकि लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और फरार हो गए। घटना की तहरीर ज्वैलरी शॉप के स्वामी कमल शर्मा पुत्र स्व0 महेन्द्र शर्मा ने कनखल थाने में दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने घटना में लिप्त तीन आरोपियों मोहित, पिल्लू व पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,लेकिन एक आरोपी संजय उर्फ कान्हा पुत्र शिवलोक निवासी पूरनपुर थाना खानपुर लगातार पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने बदलता रहा। जिसके चलते आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज मंगलवार आरोपी को 315 बोर तमंचे के साथ जियापोता इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी में जगजीतपुर चौकी इंचार्ज चरण सिंह चौहान की भूमिका मुख्य रही। वह लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगे हुए थे।