*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह से जुड़े है तार।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 08 मोटर साइकिलें व बैटरी रिक्शा पुलिस ने बरामद की है। दोनों आरोपियों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाए जा रहा है। जिसमें बुधवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने पथरी रोह पुल के तिराहे से 2 बाईकों पर सवार 2 संदिग्ध युवकों को रोककर वाहनों के कागजात चैक किए तो पुलिस को पता चला कि इनमे से एक बाईक के चोरी होने की रिपोर्ट दिल्ली के गाजीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज है वहीं दूसरी के चोरी होने की रिपोर्ट हरियाणा के थाना भिवानी में दर्ज है। जिसके बाद दोनों वाहनों को सीज कर पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 6 अन्य बाइक व एक ई रिक्शा भी बरामद की।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान अमन कुमार पुत्र स्व0 रमेश चंद निवासी ग्राम अबाक्करपुर थाना नकुड, सहारनपुर व अंकित पुत्र वकील निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड सहारनपुर के रूप में हुई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक तंगी व नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करते है। पकड़े गए आरोपियों में अमन पूर्व में हत्या के प्रयास में जेल भी जा चुका है फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।