बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर के आमखेड़ी इलाके में खेत मेे काम कर रहे किसान की हत्या मामलों में पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशांदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं लाठी-डण्डो को बरामद कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते मंगलवार मंगलौर के आमखेड़ी गांव में खेत में मेंढ़ बांधने व पेड़ लगाने के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में एक की मौत हो गई थी जबकि दोनों ओर के कई लोग घायल हुए थे। मामले में मृतक के परिजनों की ओर से 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए व जांच के दौरान पुलिस ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाते हुए गुरुवार को हत्या मामले में दो सगे भाइयों सहित 5 नामजद आरोपियों गजेन्द्र पुत्र घसीटा सिह, नरेन्द्र पुत्र घसीटा, सुशील पुत्र सतपाल, शौरभ पुत्र नरेन्द्र व विपिन पुत्र जोगेन्द्र निवासी आमखेडी मंगलौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी व डंडे भी बरामद कर लिए। सभी हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि हम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, हर संलिप्त आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।