बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। घटना की सूचना पर पुलिस को तुरन्त मौके पर पहुंचना पड़ता है,लेकिन वहीं कभी कभार बेवजह ही पुलिस को दौड़ लगानी पड जाती है। ऐसी ही एक लूट की सूचना पर जब पुलिस ने दौड़ लगाई तो मामला पूरी तरह से झूठा निकला। लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने पर पुलिस ने सूचना देने वाले को जमकर फटकार लगाई और उसका चालान भी किया।
जानकारी के मुताबिक बीते कल कोतवाली लक्सर क्षेत्र के गांव खेडी खुर्द निवासी प्रदीप सैनी पुत्र खड़क सिंह ने 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर में घुसकर 80 हजार की नगदी व अन्य सामान लूट लिया। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला कुछ ओर ही निकला।
दरअसल प्रदीप सैनी ने मकान बनाने के लिए अपने बहनोई से पैसे उधार लिये थे। जिसे वह आर्थिक तंगी के चलते तय समय पर भी चुका नहीं पा रहा था। जिसके कारण उसने बहनोई को विश्वास दिलाने के लिए चोरी की झूठी कहानी रच डाली। मामला झूठा निकलने पर पुलिस ने आरोपी को कड़ी फटकार लगाई और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में उसका चालान भी काटा गया।