प्रेस क्लब में संवाद कार्यक्रम में बोले मानव संसाधन विकास मंत्री
हरिद्वार। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक रविवार को हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने छात्र से पत्रकार और पत्रकार से राजनेता तक के सफर के संबंधमें चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा नीतियों को तेजी से आगे बढ़ाने और इसमें नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। इसके लिए उनके द्वारा जनता से शिक्षा नीति के संबंध में सुझाव मांगे गए थे। बताया कि अब तक दा लाख सुझाव शिक्षा नीति को लेकर उनके मंत्रालय के पास आ चुके हैं। सभी सुझावों का अध्ययन करने के बाद ठोस नीति को लाया जाएगा। जिससे आने वाले 25 वर्षों तक हमारा देश यंग इंडिया रहने वाला है। केंद्रीय मंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहाकि उनका सौभाग्य है कि देश की शिक्षा उनके हाथ में है, क्योंकि पिछले तीन-चार सालों की अपेक्षा शिक्षा पद्धति में काफी तरक्की देखने को मिली है। पूर्व में योजनाओं पर अमल नहीं होता था। उनका कहना है कि हमारी लगातार कोशिश रही है कि सभी शिक्षक संस्थानों में डिजिटल सुविधाएं प्राप्त हो। हम सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा में समानता लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 33 वर्षों के बाद आने वाली नई शिक्षा नीति बहुत सारे आयामों को लेकर आ रही है। जिसे हम भाररत की शिक्षा कह सकते हैं। कहाकि नई शिक्षा नीति में ज्ञान, विज्ञान, नैतिकता के साथ भारत की मूल भावना का समावेश देखन को मिलेगा। नई शिक्षा नीति में नवाचार, अनुसंधान और शोध के साथ भारत केंद्रित होगी। जोकि भारत को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में कार्य करेगी। कहाकि देश में 1 हजार से भी अधिक विश्वविद्यालय हैं, 16 लाख स्कूल, 1 करोड़ अध्यापक और 33 करोड़ छात्र-छात्राएं हैं। यह हमारे देश के लिए एक वैभव का विषय है। जबकि अन्य कई देशों की जनसंख्या भी इतनी नहीं है जितनी भारत में छात्र-छात्राओं की संख्या है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालो ंके जवाब भी दिए। महामंत्री महेश पारीक के पत्रकारों को शिक्षण संस्थानों खासकर केन्द्रीय विद्यालयों में आरक्षण व आचार्य किशोरी दास वाजपेई के नाम पर प्रदेश में एक शोध पीठ खोले जाने की मांग पर उन्होंने इसे शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। जबकि महामंत्री महेश पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डा. निशंक का फूलमाला, शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता, भाजप जिलाध्यक्ष डा. जयपाल चौहान, संजय सहगल, पंकज सहगल, रोहन सहगल, ओमप्रकाश जमदग्नि, विकास तिवारी, संजय चोपड़ा, कोषाध्यक्ष राजकुमार, वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला, प्रो. पीएस चौहान, गोपाल रावत, बृजेन्द्र हर्ष, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शास्त्री, रामेश्वर दयाल, जयपाल सिंह, सरदार रघुवीर सिंह, मुदित अग्रवाल, रामेश्वर गौड़, श्रवण झा, कुमार दुष्यंत, नरेश गुप्ता, देवेन्द्र शर्मा, रोहित सिखौला, शिवप्रकाश, संदीप रावत आदि प्रेस क्लब से जुड़े तमाम पत्रकार व भाजपा नेता मौजूद थे।