बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। दशकों पुरानी श्री बनखंडी रामलीला कमेटी में अपेक्षा से आहत समिति के सदस्यों एवं कलाकारों ने प्रेस वार्ता कर पदाधिकारियों पर मनमानी के आरोप लगाए। इस दौरान राम लक्ष्मण के रूप में कलाकारबी मौजूद रहे।
प्रेस क्लब ऋषिकेश में पत्रकार वार्ता करते हुए कमेटी के सदस्यों व कलाकारों ने बनखंडी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों पर मनमाने तरीके से काम करने,कमेटी के चुनाव ना कराने, आय व्यय का ब्योरा ना देने व रामलीला ग्राउंड का व्यवसायिकरण करने जैसे कई आरोप लगाए।
पत्रकार वार्ता के दौरान रामलीला के पूर्व निदेशक योगेश कालरा, अभिनव पाल, संजीव त्यागी, सुशील पाल ने संयुक्त रूप से वर्तमान रामलीला कमेटी के पदाधिकारी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त पदाधिकारी कमेटी का पिछले 15 वर्षों से कोई हिसाब जनता के बीच नहीं दे रहे हैं उल्टा हिसाब मांगने वाले कलाकारों के साथ अभद्रता कर रहे हैं, जिससे राम को मानने वाले सनातन धर्म से जुड़े लोगों में कमेटी के लोगों के प्रति रोष व्याप्त है।
इस मुद्दे को लेकर कमेटी के सदस्यों ने ऋषिकेश तहसील में आए जिलाधिकारी सविन बंसल से भी मुलाकात कर अपनी गुहार लगाई है। कहा कि जनता की आवाज की लगातार अनदेखी कर कमेटी के चुनाव तक नहीं करवाए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि बनखंडी रामलीला कमेटी ऋषिकेश कई दशकों पुरानी संस्था है। परन्तु कुछ वर्षों से राजनीति से जुड़े कुछ लोगों द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान अभिनव पाल, संदीप त्यागी, सुशील पाल, विशू पाल,योगेश कालरा, अर्जुन धीमान, विमल शर्मा, नीतीश पाल, साहिल आर्यन, किशन सिंह, साजन शर्मा, आयुष शर्मा,अंकुश मौर्य, अजय राजभर, तुसार अरोड़ा, पीयूष पाल, देव पाल, अश्वनी जयसवाल, , मनोज पाल, सिद्धार्थ चौधरी, अंकुश चौधरी, नीतीश पाल, विवेक पाल,आदि लोग मौजूद थे।