*घटनाओं के शीघ्र खुलासे पर एसएसपी की थपथपाई पीठ
गणेश वैद
हरिद्वार। अपराध समीक्षा बैठक के लिए हरिद्वार पहुंचे आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने जनपद में हुई घटनाओं को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं घटनाओं के शीघ्र खुलासे पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की पीठ थपथपाते हुए उन्हें बधाई भी दी।
बैठक में बोलते हुए आईजी गढ़वाल ने अधीनस्थों को हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों पर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर उसके खुलासे पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने किसी तरह की घटनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की चेतावनी देने के साथ ही जिले में काननू व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए और सतर्क होकर ड्यूटी करने व एससी/एसटी के लंबित मामलों के जल्द निस्तारण पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान की सराहना करते हुए उसे जारी रखने के निर्देश दिए।
महिला सम्बन्धी अपराधों पर आईजी गढ़वाल ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर मामलों का त्वरित निस्तारण एवं गहनता से जांच की जाए, अगर गलत मुकदमा हुआ है तो तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाये पीड़ित द्वारा विवेचना में जो साक्ष्य दिये जा रहे है उसे विवेचना में अवश्य शामिल किये जाये । दुष्कर्म के अभियोगों में गहनता से विवेचक द्वारा नए कानून के अनुरूप वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र करते हुए पूर्ण रुप विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। कोई भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नही होनी चाहिए।
बैठक में एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।