हरिद्वार। नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है। डेंगू से बचाव करना तो अलग नगर निगम एवं जल संस्थान के कर्मचारी सड़कों पर बह रहे सीवर के जल को भी रोकने में असफल हो रहे हैं।
दक्षनगरी कनखल के सन्यास मार्ग सहित शहर के अनेकों स्थानों पर सड़कें खुदी पड़ी हैं। सीवर एवं पेयजल की लाईनों से सड़कों पर पानी बह रहा है और जिला प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। शहर में आजकल कुकिंग गैस तथा बिजली की लाइनें भूमिगत करने का काम चल रहा है, लेकिन सरकारी विभागों में आपसी तालमेल न होने का खामियाजा हरिद्वार की जनता को भुगतान पड़ रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश यादव ने शनिवार को प्रेस को जारी बयान में शहर की दुर्दशा पर चिंता व्यक्ते करते हुए कहा कि अधिकांश सरकारी विभाग आजकल दीवाली मनाने के लिए उगाही में मशगूल हैं तो पुलिस और परिवहन विभाग ने शहर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी प्रमुख चौराहों पर नाकेबन्दी कर उगाही तेज कर दी है। जबकि समस्याओं में उलझी शहर की जनता राज्य और केन्द्र सरकार को कोस रही है।