बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रोशनाबाद जेल ब्रेक मामले में पुलिस ने फरार कैदियों के दो और मददगारों को गिरफ्त में लिया है। जबकि एक अन्य की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
विदित है कि रोशनाबाद जेल में बंद दो कैदी पंकज व रामकुमार जेल में चल रही रामलीला के दौरान फरार हो गए थे,जिनकी तलाश में जिले की पुलिस टीमें लगी हुई है। पिछले दिनों पुलिस ने फरार कैदियों को पनाह व मदद देने के आरोप में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की लेबर कॉलोनी निवासी सुनील पुत्र बालेश को गिरफ्तार किया था।
फरार कैदियों की तलाश में जुटी पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आज शुक्रवार कैदियों के दो और मददगारों को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इन दो आरोपियों नितिन कुमार पुत्र चंद्रकिरण व बॉबी पुत्र सुखपाल निवासी इस्माइलपुर कोतवाली लक्सर ने फरार कैदियों को भगाने के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई थी। पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि कैदियों द्वारा मंगाये गए रुपए टेलीकॉम मालिक के भारत पे नंबर पर ट्रांसफर कर नगदी प्राप्त की गई। अब पुलिस उस टेलीकॉम मालिक की भी तलाश कर रही है।
पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल व सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर ली। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।