बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रुड़की के खनन कारोबारी की कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर जानलेवा हमले में पुलिस ने शूटरों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 20 अक्टूबर को रूडकी निवासी गुलाम साबिर पुत्र ताहिर हसन निवासी शान्तर शाह थाना बहादराबाद की थार गाड़ी पर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। घटना में गुलाम साबिर ने अपनी जान बचाते हुए रुड़की पुलिस को मामले की जानकारी दी।
मामले में पुलिस मेे एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था,जबकि घटना में शामिल कई अन्य बदमाशों की पुलिस को तलाश थी। आज मंगलवार पुलिस ने वारदात में शामिल दो शूटरों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है।
पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि खनन कारोबार में मिट्टी भरान को लेकर मिली परमिशन के चलते एक खनन कारोबारी ने दूसरे खनन कारोबारी पर रंजिश के चलते हमला करवाया। जिसमें सुधीर का नाम मुख्य षड़यंत्रकारी का नाम सामने आया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों में सुधीर पुत्र चरण सिंह,प्रीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कुंआखेड़ा लक्सर, मुर्सलीन पुत्र मुस्तकीम निवासी इक्कड खुर्द, पथरी, हसनुज्जमा पुत्र अख्तर व आरिफ उर्फ हाकम पुत्र घसीटा निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर के नाम सामने आए। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।