दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
आईआईटी परिसर स्थित आदर्श बाल निकेतन के प्राइमरी विंग में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्षद प्रतिनिधि रमेश चंद्र जोशी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि शिक्षा प्राप्त करके ही प्रगति की जा सकती है। शिक्षा ही प्रगति का एक ऐसा माध्यम है, जो समाज व राष्ट्र की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है। उन्होंने कक्षा पांच के छात्रों को डिग्रियां प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्याध्यापिका श्रीमती शिप्रा गैरोला द्वारा काउंसिल इन छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए तथा कक्षा पांच के छात्रों को कक्षा चार के छात्रों ने भावुक मन से विदाई दी एवं उनके सम्मान में विदाई गीत सुनाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर सुंदर डेनियल, प्रधानाचार्य श्रीमती कमलजीत कौर आदि मौजूद रहे तथा डिग्री पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। मुख्याध्यापिका श्रीमती गैरोला ने अतिथियों का बुका भेंटकर सम्मान किया।