*24 पुलिसकर्मी मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित।
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान बेहतर कार्य के लिए 24 पुलिसकर्मी मैन ऑफ द मंथ के लिए चुने गए।
गोष्ठी में अपराधों के खुलासे के लिए थाना स्तर पर किए गए प्रयासों को पुलिस कप्तान ने सराहा। लेकिन वहीं सड़क दुर्घटनाओं पर एसएसपी डोबाल गंभीर दिखे। अपराध जिसकी संभावना दिन की अपेक्षा रात में अधिक होती है जिसके दृष्टिगत कप्तान डोबाल ने रात्रि गश्त बढ़ाने के अधीनस्थों को के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी सूरत में इसमें लापरवाही ना बरती जाए।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थाना स्तर पर अधिक चौकसी बरतने, यातायात को नियमों के मुताबिक संचालित कराने की प्रतिबद्धता व कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने हेतु निर्देशित किया। गोष्ठी में महिला एवं बाल अपराधों की शीघ्र विवेचना कर मामलों के निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।
सैनिक सम्मेलन में सर्वप्रथम जवानों की समस्याओं को जानने एवं उनका निस्ताऱण करने के पश्चात एसएसपी डोबाल ने बेहतर कार्य करने पर 24 पुलिस कर्मियों मैन ऑफ द मंथ के तौर पर चयनित कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी ट्रैफिक/क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, प्रभारी सीओ सिटी राकेश रावत, सीओ ट्रैफिक/बुग्गावाला नताशा सिंह, व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।