बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जिले के रुड़की कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई अधेड़ महिला की हत्या के राज से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने हत्यारोपी महिला गिरफ्तार कर लिया है। महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली रुड़की में हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती 25 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ले के एक घर में 55 वर्षीय अधेड़ महिला सीमा का लहूलुहान शव पुलिस ने बरामद किया था। मामले में मृतका के पुत्र दीपक कुमार पुत्र घनश्याम निवासी मोहल्ला सती ने रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना के खुलासे के लिए सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई थी। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर पुलिस ने कई पहलुओं पर गौर करते हुए मामले मेे एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने हत्या की बात स्वीकार की।
ये थी हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह कई अपनी परिचित महिलाओं को मृतका से ब्याज पर पैसा दिलवाती थी। आरोपी महिला ने खुद भी 04 बैंकों से लोन ले रखा था। आरोपी महिला ने कुछ समय पूर्व इकरा नाम की औरत की आईडी से 01 लाख का लोन मृतका से लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया था,लेकिन उसकी अचानक मौत के बाद उसकी किस्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी।
जिसके चलते वह भारी कर्ज में आ गई और फिर उसने एक दिन मौका देखकर लों के बहाने मृतका रेखा के घर पहुंचकर उसके सर पर पाइप रिंच से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और घर में रखे लाखों के जेवर व नगदी लेकर फरार हो गई थी।
मृतका से ऐसे बने सम्बन्ध
3 बच्चो की मां आरोपी रुबीना रुड़की के मच्छी मोहल्ला में रहती थी। हत्यारोपी रुबीना ने 02 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था जिनको लोन दिलाने का काम करती थी। मृतका से भी उसके सम्बन्ध इसी सिलसिले में बने थे। आरोपी महिला की पहचान रुबीना पत्नी नौशेर निवासी जाकिर वाली गली मच्छी मोहल्ला रुड़की के रूप में की गई। पुलिस ने मृतका के घर से चुराए लाखों के जेवर व नगदी बरामद कर आरोपी महिला को जेल भेज दिया है।