बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नशे के काले कारोबार में लिप्त दो नशा तस्करों को रुड़की पुलिस व नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों की कीमत की स्मैक बरामद की गई। आरोपी युवकों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक एएनटीएफ की टीम को रुड़की में दो नशा तस्करो द्वारा स्मैक की तस्करी किए जाने की सूचना मिली। जिस पर नारकोटिक्स टीम ने सिविल लाईन पुलिस के साथ मिलकर दो नशा तस्करों को ढंडेरा फाटक से आगे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 62 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 8 लाख बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोईन पुत्र सलीम व जुनैद पुत्र मुजम्मिल निवासी मिर्जापुर बहादराबाद हरिद्वार बताए। दोनों आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।