*घटनाओं पर नहीं लग पा रहा अंकुश।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातें से क्षेत्र के लोगों में खौफ है। वहीं इन घटनाओं पर अंकुश ना लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
धर्मनगरी हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एकाएक चोरी की वारदातें बढ़ गई। विगत एक माह में ही दर्जनों घटनाएं सामने आ गई है। क्षेत्र में किसी चोरी की घटना का पुलिस हाथ पांव मारकर खुलासा करती है वहीं दूसरी घटना सामने आ जारी है। क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ती चोरी की घतनाओ से जहा क्षेत्रवासी खौफ जदा है वहीं घटनाओं पर अंकुश ना लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
बता दें कि इस क्षेत्र में जैसे जैसे उधोग धंधों ने अपने पैर पसारे वहीं काम धंधे की तलाश में इस क्षेत्र में बाहरी लोगों की भी तादात बढ़ी। साथ ही इस क्षेत्र में क्राइम ने भी अपने पैर तेजी से पसारे। सिडकुल थाना क्षेत्र में पिछली कई घटनाओं में ऐसे आरोपी भी सामने आए जो दिन में किसी ना किसी कंपनी में काम करते थे। इन सबको लेकर रात्रि गश्त व सत्यापन की भी पोल खुलती है।