गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र से एक बाईक सवार नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 52.08 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नारकोटिक्स विभाग को क्षेत्र के तुलसी चौक के नजदीक बड़ी मात्रा में स्मैक सप्लाई किए जाने की सूचना मिली। जिस पर नारकोटिक्स टीम ने नगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर आरोपी बाईक सवार तस्कर को तुलसी चौक के पास बने पार्क के पास से 52.08 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। बाईक सीज कर आरोपी को कोतवाली लाया गया।
जहां पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शहजाद पुत्र इशाक निवासी ग्राम सिकरौड्डा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया है।