*यातायात नियमों की दी जानकारी।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से मिलकर यातायात जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट भी वितरित किए।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में शनिवार सुबह रोड सेफ्टी को लेकर राजा बिस्कुट चौक पर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान राहगीरों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत किया गया। बताया गया कि प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट ने पहनने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवाते हैं। कार्यक्रम के दौरान राहगीरों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए डीएम व एसएसपी द्वारा हेलमेट भी वितरित किए गए।
इस दौरान एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा, एआरटीओ प्रशासन पंकज श्रीवास्तव, एआरटीओ रश्मि पंत, वरुणा सैनी, टीआई हरिद्वार सुशील कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।