दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
अपर परिवहन आयुक्त श्रीमति सुनीता सिंह को रुड़की के नजदीक हरिद्वार रोड़ पर स्थित उप-संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासक) रुड़की, हरिद्वार कार्यालय पर हो रही अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी। जिसे उन्होंने गम्भीरता से लिया। शनिवार को वह अपनी टीम के साथ अचानक एआरटीओ कार्यालय रुड़की पर पहंुच गई और रिकॉर्ड की गहनता के साथ जांच की। इस दौरान उन्होंने गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में हो रही गडबडी पर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की। साथ ही यह भी पाया कि गाड़ी खरीद को कम दर्शाकर सरकार के टैक्स की चोरी जान- बूझकर कराई जा रही हैं। जिस पर उन्होंने एआरटीओ को जमकर लताड़ पिलाई। साथ ही उन्होंने कार्यालय के बाहर घूम रहे दलाल टाईप के लोगों के बारे में एआरटीओ से पूछताछ की तो इसका वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। उन्होंने कहा कि भविष्य में बाहरी लोगों की कार्यालय परिसर में आमद पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। वह यहां तक कह गई कि यह लोग क्या यहां आशीर्वाद देने आते हैं? मुझे दिखाई दिये या ऐसी शिकायत मिली तो निश्चित रुप से किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा। साथ ही उन्होंने मीडिया से रुबरू होते हुए कहा कि कुछ दिन पहले जेएम रुड़की द्वारा भी यहां छापामार कार्रवाई की गई थी। जिसका मामला उनके संज्ञान में आया और इसी के मद्देनजर वह भी यहां अचानक निरीक्षण करने पहुँची। कार्यालय में भारी अनियमितता पाये जाने पर अधिकारी आग बबूला हो गई और एआरटीओ को सुधरने की चेतावनी दी। समाचार लिखे जाने तक अपर आयुक्त परिवहन की जांच जारी रही। उन्होंने क्या-क्या कमियां पाई, इसका ओर पता नहीं चल पाया।
सनद रहे कि एआरटीओ कार्यालय रुड़की पर भ्रष्टाचार चरम पर चल रहा हैं। एक सप्ताह में ही दो अधिकारियों ने यहां छापामार कार्रवाई की और रिकॉर्ड में हेराफेरी करना पाया। हो सकता है कि आने वाले समय में इसकी गाज एआरटीओ पर भी पड़ जाये, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।