गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र स्थित गैस प्लांट मे में काम करने वाली सहकर्मी से दोस्ती के बहाने उसकी अस्मत को लूटने वाले दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित गैस प्लांट में काम करने वाली सहकर्मी युवती से एक युवक ने दोस्ती कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि इस दौरान उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसको वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने रानीपुर कोतवाली में दुष्कर्म सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही,लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देता रहा। गिरफ्तारी में विलम्ब के चलते आरोपी पर 5000/- का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम ने आखिरकार आरोपी सचिन कुमार पुत्र अमन कुमार निवासी ग्राम व थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 को सलेमपुर चौक से बहादराबाद जाने वाली रोड से दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।