लगना चाहिए कि आप मित्र पुलिस से बात कर रहे हैं;फरियादियों से नम्र व्यवहार के एसएसपी डोबाल ने दिए निर्देश

Haridwar

*हर अपराध पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार।

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। अगर आप फरियादी है और पुलिस की सख्त छवि को लेकर भय में है तो यह डर निकाल दें क्योंकि जिले के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने फरियादियों से नम्र व्यवहार व उनकी शिकायतों के तुरन्त निस्तारण के लिए अपने अधीनस्थों को खास तौर पर निर्देशित किया है।

हरिद्वार पुलिस जहां अपराधियों को लेकर सख्त रुख अख्तियार किए है तो वहीं पीड़ितों अथवा उनके परिजनों को लेकर संवेदनशील भी है। किसी के साथ अन्याय ना हो और पीड़ितों को पूरा पूरा न्याय मिल सके इसके लिए जिले की पुलिस को उनके कप्तान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का सख्त निर्देश है कि वह उनके थाने अथवा चौकी में आए हर फरियादी की बात गौर से सुने और उस पर प्रभावी कार्यवाही करे। यही नहीं फरियादियों से दुर्व्यवहार, सुनवाई कर एक्शन ना लेने अथवा अपने कर्तव्यों मेे लापरवाही बरतने पर संबन्धित प्रभारी पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। ये एसएसपी डोबाल की ओर से अपने अधीनस्थों को साफ तौर पर संदेश दिया गया है।

यही कारण है कि विगत माह में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में आने वाले फरियादियों द्वारा दी गई शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिससे आम जनमानस में पुलिस के मित्र व्यवहार की छवि यथावत बनी हुई है। ऐसा हो भी क्यों ना आखिर पुलिस आम जनमानस की रक्षा के लिए ही बनी है ना कि अपराधियों को संरक्षण देने के लिए।

बेशक कई बार बार ऐसे भी मौके आए जब खाकी बदनामी के दाग से बेदाग हुई। कभी विवेचना के नाम पर रिश्वत लेते तो कभी अपराधियों से सांठगांठ के चलते। लेकिन फिर भी खाकी ने कई मौकों पर ना सिर्फ इस दाग को मिटाने का काम किया बल्कि अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर आम जनमानस में पुलिस का विश्वास भी कायम रखा।
हालांकि कई बार ऐसे मौके भी आए जब खाकी को खुद को साबित करने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालनी पड़ी तब भी वह पीछे नहीं हटी। यही वजह है कि जिले में कई एनकाउंटर हुए जिसमें कई पुलिसकर्मी भी गोली के शिकार बने।

इन सब मामलो मेे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि या तो सुधर जाओ अथवा जेल जाओ,पुलिस से अडोगे,तो गोली खाओगे। और यही लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए पुलिस का स्टैंड होना भी चाहिए। कई बार पुलिस प्रशासन के सामने राजनीतिक दबाव भी आड़े आता है, जब लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ करने अथवा उसमें हस्तक्षेप को लेकर राजनीति पेंच फंसता है,उसमें भी देखा गया है कि कप्तान ने अपनी टीम का मनोबल ही बढ़ाया है। जिले के कई थाना क्षेत्र में दिन हो या रात,पुलिस कप्तान ने औचक निरीक्षण कर जहां खामियां पकड़कर अपने अधीनस्थों के पेंच कसे वहीं कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की पीठ भी थपथपाई।

अपराध पर कड़ा प्रहार

विगत कुछ माह में अगर पुलिस कार्यवाही पर नजर डाले तो देखा गया है कि बदमाशों संग पुलिस की दर्जनों मुठभेड़ और उसमें भी एनकाउंटर में कई बदमाश ढेर हुए और कई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल गया यह दर्शाता है कि जिले में अपराध का ग्राफ गिरा है। गौ तस्करी, लूट, चैन स्नैचिंग व अन्य अपराधों में वांछित चल रहे बदमाशों को एक एक कर पुलिस ने उनके असल ठिकाने (जेल) भेजा।

महिला व नाबालिक संग अपराध पर सख्त

जिले में महिलाओं अथवा नाबालिको संग होने वाले अपराधों पर भी पुलिस कप्तान का रुख सख्त है। यही वजह है कि पूर्व में नाबालिक संग अपराध कर भागे अभियुक्तों को पुलिस बाहरी राज्यों से भी खोजकर लाई। पिछले कुछ माहनका रिकार्ड बताता है कि अपहरण के मामलों में सख्ती बरतते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को चाहे वह कहीं छिपा बैठा हो उन्हें ना सिर्फ ढूंढ निकाला बल्कि अपहर्ताओं की भी सकुशल बरामदगी की।

नशा तस्करों पर प्रहार

देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की दिशा में कदम बढ़ा रही प्रदेश पुलिस की इस मुहिम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार कर रही हैं। ना सिर्फ जिले व प्रदेश के भीतर बल्कि बाहरी राज्यों से ड्रग लेकर आने वाले तस्करों को भी अपनी गिरफ्त में के रही है। जिससे ये तो साफ है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में जुटी पुलिस जिले की सीमाओं पर भी चौकन्नी व मुस्तैद है। बड़े व सक्रिय नेटवर्क व बेहद सटीक सूचनाओं का जाल बिछाकर एक एक कर नशा तस्करों को अपनी गिरफ्त में लेने वाली हरिद्वार पुलिस ने पिछले छह माह में करोड़ों की ड्रग्स को पकड़ा साथ ही कई नशा तस्करों को जेल भेजा।

साईबर अपराध पर खासा फोकस

प्रदेश के साथ ही जिले में बढ़ते साईबर अपराध को लेकर भी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल बेहद गंभीर है। यही वजह है कि वह अधीनस्थों संग होने वाली अपनी हर मासिक अपराध गोष्ठी में साईबर अपराध पर फ़ीड बैंक लेते रहते है,इसके साथ ही आमजन मानस को साईबर अपराध से सचेत करने की दिशा में अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए थाना स्तर से जागरूकता अभियान जारी रखने के निर्देश देते है। पिछले छः माह में जिले के कई थाना स्तर पर स्कूल, कॉलेज व औद्योगिक इकाइयों में साईबर टीम को भेजकर लोगों को साईबर अपराध के नए नए तरीकों से अवगत कराकर उनसे बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह वाकई पुलिस की ओर से एक बेहद अच्छी व ठोस पहल है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के प्रयास

अपराध के साथ साथ बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हरिद्वार पुलिस ने कई कदम उठाए। हालांकि इस दिशा में पुलिस की भूमिका के साथ साथ अमजनमांस की जिम्मेदारी, भागीदारी व जागरूकता बेहद जरूरी है फिर भी अपने कप्तान के निर्देशों का पालन करने में जुटी पुलिस दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर अपने स्तर पर कोई कोर कसे नहीं छोड़ रही। यातायात नियमों के पालन, लोगों में हेलमेट की उपयोगिता व रात्रि के समय वाहनों पर रिफ्लेक्टर आदि लगाने को लेकर पुलिस लगातार आम जनमानस को जागरूक करने में लगी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में इन सब तमाम पहलुओं पर काम कर रही पुलिस को उनके कप्तान का साफ संदेश है कि वह आपके पास आए हर फरियादी की बात को गौर से सुनें और उनकी शिकायतों अथवा समस्याओं का उचित निस्तारण करे ताकि उन्हें लगना चाहिए कि वह मित्र पुलिस से बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *