गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हरिद्वार पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशा तस्करों के पास से 4600 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। दोनों नशा तस्करों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करी की एक गुप्त सूचना पर सीआईयू व ड्रग विभाग की टीम के साथ मिलकर सिडकुल थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों रजत सैनी पुत्र नकली राम निवासी सुभाष नगर, रुड़की व राहुल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी पायंदापुर कांठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से ब्यूप्रेन ओआरपी हाइन इंजेक्शन-आईपी 2 एमएल के 4600 इंजेक्शन बरामद किए गए। जिनकी कीमत करीब 4.5 लाख बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी रजत सैनी के खिलाफ हरिद्वार जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में तीन अपराधिक मुकदमें दर्ज है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।