आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या;दो गिरफ्तार

Uncategorized

*अवैध संबंध बने हत्या का कारण।

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

देहरादून। आशिकी के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं अपना गुनाह छिपाने के लिए आरोपी पत्नी ने अनजान बनने का पूरा ढोंग भी रचा,लेकिन पुलिस जांच में शक होने पर महिला को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसने सारी घटना खुद की जुबानी पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके आशिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले के अनुसार सोमवार 16 दिसंबर को महंत इंद्रेश अस्पताल से एक डेथ मेमो थाना पटेलनगर, देहरादून पर मृतक प्रविन्द उर्फ परविंद पुत्र विजेंद्र निवासी कमालपुर, थाना फतेहपुर सहारनपुर हाल पता पिथुवाला, देहरादून का प्राप्त हुआ। शव के पंचायत नामा की कार्यवाही के दौरान मृतक के गले में निशान तथा कानों से खून पाया गया,घटना संदिग्ध पाए जाने पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटना के संबंध में मृतक की हत्या के संदेह के आधार पर मृतक के भाई सुमित की ओर से पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस बीच पुलिस को मृतक की पत्नी सरिता व मृतक के चचेरे भाई अनुज कुमार के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली। जिस पर मृतक की पत्नी तथा उसके चचेरे भाई अनुज कुमार को पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर उनके सख्ती से पूछताछ की गई तो सारी सच्चाई एक एक कर बाहर आ गई। बताया गया कि रात्रि में मृतक का चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या की गई। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक के घर से घटना में प्रयुक्त चुन्नी भी बरामद कर ली।

पुलिस पूछताछ में आरोपी अनुज ने बताया गया कि वह यूपीसीएल में संविदा पर लाईन मैन का कार्य करता है, तथा वर्तमान में आईएसबीटी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर मे नियुक्त है। वह वर्ष 2017 में गांव से अपने चचेरे भाई प्रविंद्र के पास देहरादून आया था तथा वर्ष 2020-2021 में उसके द्वारा निरंजरनपुर से आईटीआई की थी। इस दौरान उसका व प्रविन्द की पत्नी सरिता का आपस में प्रेम प्रंसग शुरु हो गया। इस बात का प्रविन्द को पता चलने पर उनके बीच आपस मे विवाद हो गया जिसके बाद वह उसके घर से चला गया। लेकिन उसके बाद भी आरोपी का मृतक की पत्नी से मिलना जुलना व फोन पर बात करना जारी रहा। कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली, जिसके लिए उन्होंने प्रविन्द को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *