बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे मुकदमों के विरोध में एक मार्च को गंगनहर कोतवाली का होगा घेराव: खटाना

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

विगत 14 फरवरी को कलियर शोभायात्रा से वापस लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ पर हुए हमले के बाद मारपीट की घटना व बिना अनुमति के रैली निकालने के आरोप में पुलिस द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओ के विरुद्ध हुए दर्ज किए गए मुकदमे को वापस करने की मांग को लेकर अब बजरंग दल 1 मार्च को गंगनहर कोतवाली का घेराव व महापंचायत करने जा रहा है। इस विषय पर बजरंग दल द्वारा बुलाई गई प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष संदीप खटाना ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बेहद अनुशासित तरीके से प्रशासन का सहयोग करते हुए कलियर में शोभायात्रा को सम्पन्न करा रहे थे, उसके बाद जब कार्यकर्ता अपने घर वापस लौटने के लिए निकले, तो रुड़की A TO Z शोरूम के पास आतंकी संगठन सिमी से जुड़े हथियारों से लैस सेकड़ो लोगो ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओ पर हमला किया और उसके बाद पुलिस द्वारा भी प्रताड़ित लोगो पर मुकदमा दर्ज करना बेहद निंदनीय है। महापंचायत की जानकारी देते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक त्यागी ने कहा कि हमने पुलिस से कई बार बात करने का प्रयत्न किया है, परन्तु वह सुनने को तैयार नहीं है ओर बजरंग दल किसी भी कीमत पर अपने कार्यकर्ताओं को इस प्रकार के झूठे मुकदमो में नही फंसने देगा। विवेक ने कहा कि अभी सिर्फ रुड़की के महापंचायत करने का इरादा है, आवश्यकता पड़ने पर बजरंग दल पूरे प्रदेश या देशभर के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर अपनी मांग उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *