युवती को गोली मारकर भागा आरोपी गिरफ्तार;प्रेम सम्बन्धों में खटास के चलते दिया घटना को अंजाम

Crime Haridwar

*अगला टारगेट था सुपरवाइजर।

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। प्रेम सम्बन्धों के बीच किसी और की एंट्री से नाराज़ होकर युवती को गोली मारकर भागे प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व जिंदा कारतूस भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक बीते कल सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाली युवती को उसके घर में घुसकर गोली मार दी गई थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था। घटना की नामजद रिपोर्ट घायल युवती के पिता नरेश कुमार पुत्र बिहारी निवासी मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश की ओर से सिडकुल थाने में दर्ज कराई गई। जिसमें अतुल निवासी रोशनाबाद द्वारा गोली मारने की बात बताई गई।

तहरीर के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी अतुल पुत्र दिलेराम निवासी बिजनौर हाल निवासी रोशनाबाद को आईटीसी कंपनी के पीछे नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

ये थी घटना की वजह

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका युवती से प्रेम प्रसंग था। लेकिन ब्रेकअप के बाद युवती का कंपनी के ही एक सुपरवाइजर से नजदीकी उसे नागवारा गुजरी। जिसके चलते उसने युवती और उसके दूसरे आशिक को ठिकाने लगाने की सोची। इसी के चलते पहले वह उसके आशिक के घर गया जहां वह नहीं मिला। उसके बाद वह युवती के कमरे पर गया यह सोचकर कि दोनों वहां होंगे,लेकिन वहा उसे सिर्फ युवती मिली। जिस पर उसने युवती के सीने में सटाकर गोली मारी और वहा से फरार हो गया। आरोपी ने बताया कि उसका अगला टारगेट उसकी प्रेम सम्बन्धों के बीच आया वो शख्स था,लेकिन इससे पहले कि आरोपी किसी दूसरी घटना को अंजाम देता पुलिस ने उसे धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *