गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
ऋषिकेश। संसद के बाहर विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी व कांग्रेसी सांसदों से दुर्व्यवहार व एफआईआर को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया।
इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं पीसीसी सदस्य जयेंद्र चंद्र रमोला ने कहा कि कल संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता राहुल गांधी व अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया है।
कहा कि यह भाजपा की कुंठा व हताशा है कि उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। यह सब डॉ.अंबेडकर को लेकर अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणियों से ध्यान हटाने और असहमति की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की भ्रामक रणनीति उनके द्वारा रचे इस कुचक्र से ही उजागर होती है l डॉ.अंबेडकर की न्याय और समानता की विरासत के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं उनके अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि बाबा साहेब का सम्मान सिर्फ पिछड़े वर्ग ही नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के लोग उनका सम्मान करते है यह देश का दुर्भाग्य है कि जिनके कंधों पर संविधान को बचाने की जिम्मेदारी है ऐसे देश का गृहमंत्री संविधान निर्माता के ऊपर अनर्गल बयान बाजी करता है और इसके बाद भी जब हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी अन्य सांसदों के साथ उनके इस बयान के खिलाफ आंदोलन करते हैं तो उनके साथ धक्का मुक्की और उन पर ही एफआईआर दर्ज कराई जाती है। भाजपा की हरकतें सिर्फ़ व्यक्तिगत नेताओं पर हमला नहीं हैं, बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हैं। इसके लिए ग्रहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग करते हैं।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा,शैलेंद्र बिष्ट,ललित मोहन मिश्रा, चंदन सिंह पवार, ऋषि सिंघल,दीपक जाटव,भगवान सिंह पवार, गुरविंदर सिंह गुरी,सूरत सिंह कोहली, प्रवीण जाटव, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, चंद्रकांता जोशी, विनोद रतूड़ी, अक्षय गुप्ता आदि कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।