दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/ संवाददाता
सोत-बी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जिलेभर में चलाये जा रहे गौवंश संरक्षण अभियान के अन्तर्गत एसपी देहात व सीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोनिस, मुन्ना व बीबा आपस में मिलकर मुन्ना के गोदाम इमलीरोड़ टॉवर के पास गौकशी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने बताये गये मुन्ना के गोदाम पर दबिश दी, तो मौके से अभियुक्त मोनिस पुत्र हनीफ (20) निवासी इमलीरोड़ माहीग्रान अनस मस्जिद के पास को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौका पाकर मुन्ना पुत्र हनीफ निवासी उपरोक्त व बीबा निवासी ग्राम बढ़ेड़ी थाना बहादराबाद फरार हो गये। तीनों अभियुक्तों द्वारा मुन्ना के गोदाम में मिलकर गौकशी की जा रही थी। इस दौरान टीम ने मौके से 80 किलो गौमांस, पूंछ, खाल व गौकशी में प्रयुक्त उपकरण कुल्हाड़ी व छूरियां बरामद की। सोत बी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। टीम में सोत बी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा, सिपाही हासिम अब्बास व अनूप लिंगवाल शामिल रहे।