बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव में वार्ड नं 47 पांडेवाला से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी ताल ठोक रहे आदेश कुमार सैनी राजनीति को सेवा का अवसर मानते है। मंगलवार को उन्होंने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर अपने प्रचार अभियान को गति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
आदेश सैनी ने बताया कि वह क्षेत्रवासियों की परेशानियों एवं वार्ड की समस्याएं सुलझाने के लिए ही चुनावी रण में उतरे है। उन्होंने कहा कि चुनाव उनके लिए सेवा का अवसर है और वह सेवा के रूप में ही अपने दायित्व का निर्वाह करेंगे। अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में उन्हें जीत मिलती है तो वह वार्ड में बिजली, पानी, सड़क एवं पथ प्रकाश के अलावा जो भी उनके अधिकार क्षेत्र के कार्य होंगे वह उन्हें पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता से हल करने का भरपूर प्रयास करेंगे।
उनके कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति से उत्साहित आदेश ने जहा इसे अपने क्षेत्र की जनता का प्यार बताया वहीं उनके समर्थक उनकी जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त भी दिखे। प्रचार के दौरान अनुराग कुमार, अरुण धीमान,
पारस चौहान, हन्नी चौहान,
आकाश चौहान, शिवम सैनी,
मनोज यादब, अंश, प्रियांशु सैनी, आदेश पाचॉल, सुनील पाचाल, सुशील उपाध्याय, दिनेश धीमान, चिकू चौहान, तुषार पाँचॉल व संजीव चौहान आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।