उत्तराखंड शासन के लेटर हेड पर किया तंबाकू का भ्रामक प्रचार;अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Crime uttarakhand

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। प्रदेश सरकार के लेटर हेड पर तंबाकू व्यापार का सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले में एनटीसीपी हरिद्वार के नोडल अधिकारी सुनील राना ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को मिलकर बताया कि किसी अज्ञात द्वारा उत्तराखंड शासन के लेटर हेड का इस्तेमाल कर तम्बाकू उत्पाद को आधिकारिक तौर पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विक्रय की भ्रामक पत्रावली सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई।

जिस पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थाना सिड़कुल में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 336(3) BNS के तहत मुकदमा अपराध संख्या 35/2025 दर्ज कर लिया गया है। चूंकि मामला शासन के लेटर हेड के इस्तेमाल से जुड़ा है इसलिए पुलिस गहराई से मामले की जांच व आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *