बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र के आईडीपीएल, बापूग्राम सहित कई स्थानों पर एक के बाद एक कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने 04 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने चोरी की वारदातों का खुलासा भी किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 1 जनवरी को रविदास धाम मंदिर बापूग्राम को निशाना बनाते हुए चोर मंदिर का दान पात्र उठा ले गए। वहीं बीती 17 जनवरी को पशुलोक विस्थापित निर्मल ब्लाक स्थित एक घर को चोरों ने निशाना बनाया और वहां से नगदी चुरा ले गए। ठीक उसी दिन 17 जनवरी को ही अजय मौर्य निवासी नन्दूफार्म की प्रेम प्लाजा स्थित दुकान का ताला तोडकर सामान व नगदी चोरी की घटनाएं को अंजाम दिया गया। फिर अगले रोज 18 जनवरी को सत्यपाल सिंह के मालवीय नगर स्थित दुकान से अज्ञात चोरो ने ताला तोडकर दुकान के अन्दर से सिगरेट व नगदी चुराई। उसी दिन दो और अन्य स्थानों 20 बीघा ऋषिकेश स्थित मन्दिर व शिवाजीनगर ऋषिकेश से एक स्कूटी चोरी की घटनाएं को अंजाम दिया गया।
एक के बाद एक घटित चोरी की घटनाओं से जहां क्षेत्रवासियों में रोष था वहीं पुलिस पर भी घटनाओं के शीघ्र खुलासे का दबाव था। जिसके चलते पुलिस की कई टीमें घटनाओं के खुलासे में लगी हुई थी। घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सैकड़ों फुटेज हासिल कर पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से सोमवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई नगदी, स्कूटी व अन्य सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सब नशे के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों की पहचान आयुष पुत्र लक्ष्मण निवासी आईडीपीएल गेस्ट हाऊस, लोकेश जाटव पुत्र देवकी प्रसाद निवासी शिवाजी नगर, ऋषिकेश, मोहित कुमार पुत्र पृथ्वी सिह निवासी शान्तिनगर, ऋषिकेश व राहुल कुमार पुत्र शत्रुघन मण्डल निवासी परशुराम चौक ऋषिकेश के रूप में हुई। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।