*69 अतिसंवेदनशील एवं 72 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित।
*205 मतदान केन्द्र,1900 जवानों की तैनाती।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। 23 जनवरी को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली। पूरे नगर निकाय चुनावों के लिए 205 मतदान केन्द्र व 623 मतदेय स्थल बनाए गए। जिनमें 69 अतिसंवेदनशील एवं 72 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए। पूरे मतदान के दौरान 1900 जवान हर अप्रिय घटना व असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे।
भेल स्थित कंवेन्शन हॉल में चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस फोर्स को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने संयुक्त रूप से ब्रीफ किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर चुनाव ड्यूटी को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं भयमुक्त रुप से निष्पक्ष संपन्न कराना है। सभी सुरक्षाकर्मी अपने दायित्वों को कुशलता से करेंगे और ईवीएम मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। पोलिंग बूथ पर अगर कोई अराजक तत्व आएं तो समय रहते उसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी को दें। कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ वापसी स्ट्रांग रूम में करेगा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
एसएसपी डोबाल ने कहा कि महत्वपूर्ण ड्यूटी होने के नाते सभी जवान अपने प्वाइंटों पर मुस्तेदी के साथ रहकर निष्पक्ष जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। साथ ही चुनाव सम्पन्न होने के बाद इवीएम मशीन को अपनी टीम के साथ सकुशल स्ट्रांग रुम तक पहुंचाएंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी।
मतदान के दौरान सुरक्षा बलों में 05- राजपत्रित अधिकारी,12-निरीक्षक, 149-उपनिरीक्षक,120-एडिशनल उपनिरीक्षक,402-हेड कांस्टेबल, 1027-कांस्टेबल,201-महिला कांस्टेबल,925–होमगार्ड्स,200 -पीआरडी,03-कम्पनी,01 प्लाटून व 01 सेक्शन पीएसी की तैनात रहेगी।