बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शांति बनाए रखने के लिए जिले में 22, 23, 25 जनवरी तक नगर निकाय क्षेत्र के 8 किमी परिधि के दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों व नगर पंचायतों के साथ ही नगर पंचायत के 4 किमी परिधि के दायरे में आने वाली सभी शराब की दुकानें पूर्णतय बंद रहेंगी। वहीं गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को भी जनपद हरिद्वार में शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी।